
Bihar Assembly Elections
Bihar Assembly Elections: पटना। बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती देने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। कांग्रेस मुख्यालय से जारी पर्यवेक्षकों की लिस्ट में रिटायर्ड विंग कमांडर अनुमा आचार्य, मेहंदी, अशोक चांदना, मनोज यादव, नदीम जावेद, शोएब खान, अखिलेश यादव, वीरेंद्र यादव जैसे 58 नेताओं के नाम शामिल हैं।
Bihar Assembly Elections: बता दें, 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में ‘महागठबंधन’ के सबसे बड़े घटक दल आरजेडी ने 144 सीट पर चुनाव लड़ा था और 75 सीट जीती थी। वहीं कांग्रेस ने 70 सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन 19 सीटों पर जीत मिली थी। गठबंधन की दूसरी सहयोगी भाकपा (माले) लिबरेशन ने 19 सीट पर चुनाव लड़ा और 12 सीटें हासिल की थीं। यही वजह है कि कांग्रेस इस बार मजबूती से चुनाव में मौजूदगी दर्ज कराने की तैयारी में है।
Bihar Assembly Elections: विधानसभा चुनाव में टीम के सदस्य निभाएंगे अहम भूमिका
बिहार में ‘सुपर 58’ की नियुक्ति में कांग्रेस ने समीकरणों को भी ध्यान में रखा है। इस लिस्ट में सभी वर्गों के नेताओं को शामिल किया गया है। इसमें ओबीसी, एससी, अल्पसंख्यकों के साथ ही सवर्ण जाति के नेताओं को जगह दी गई है। इस टीम को लेकर लेकर माना जा रहा है कि विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार इन लोगों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
Bihar Assembly Elections: ये सभी 58 पर्यवेक्षक स्थानीय कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे, इसके साथ ही जमीनी हकीकत का आकलन करेंगे। इसके साथ ही संगठन को विधानसभा से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत करेंगे। अब देखना होगा कि यह टीम पार्टी के लिए कितना और क्या कुछ काम कर पाती है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.