Dausa Rajasthan Crime News
विष्णु आशीर्वाद दौसा
Dausa Rajasthan Crime News : दौसा के रामकरण जोशी विद्यालय में गुस्से तीन आतंकवादी ,कंट्रोल रूम की सूचना से पहुंचा पुलिस प्रशासन के अधिकारी, QRT टीम व पुलिस जवानों ने स्कूल को घेरा, विद्यालय के कक्ष में छिपे नकाबपोश तीन आतंकियों को पुलिस ने दबोचा, विद्यालय के आसपास के क्षेत्र में
West Nile virus in Kerala : केरल में आतंक मचा रहा वेस्ट नाइल वायरस, जानें कही आपको तो खतरा नहीं हैं
Dausa Rajasthan Crime News : फैली सनसनी, मौके पर पहुंचे एएसपी दिनेश कुमार अग्रवाल, एडीएम सुमित्रा पारीक व पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी, विद्यालय में पुलिस को देखकर भयभीत हुऐ छात्र, एसीपी दिनेश कुमार अग्रवाल ने बताया यह थी मॉकड्रिल, सरकारी मशीनरी को चुस्त धुस्त व जांच करने के लिए की जाती है मॉकड्रिल
Dausa Rajasthan Crime News : समय-समय पर सरकारी मशीनरी को चुस्त दूरस्थ व उनकी जांच करने के लिए प्रशासन के द्वारा मॉकड्रिल की जाती है। इसी को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना प्रसारित करवाई गई।कि दौसा के रामकरण जोशी विद्यालय में तीन आतंकवादी घुसने की सूचना है।
Ujjain Accident : ट्राले में जा घुसी कार भीषण हादसे में 2 महिलाओं की मौत….7 लोग घायल
जिस पर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी की गाड़ियां सायरन बजाती हुई रामकरण जोशी विद्यालय में दनदना करके दर्जनों की संख्या में गाड़ियां पहुंची तो आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में QRT टीम ,पुलिस जवानों को देखकर स्कूल में अध्ययन
Dausa Rajasthan Crime News
कर रहे विद्यार्थी सहम गये। पुलिस के जवानों के द्वारा विद्यालय में सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें दो आतंकवादी कक्षा कक्ष में मिले। जिन्होंने धमाका करते ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। तो वही दोनों आतंकवादियों ने बताया कि एक उनके साथी और है
जिसको पूछताछ कर विधालय परिसर में सर्च अभियान चलाकर उसे भी स्कूल परिसर के मैदान में से दबोच लिया गया। तीनों आतंकवादियों को पुलिस गिरफ्तार कर ले गई। एएसपी दिनेश कुमार अग्रवाल व एडीएम सुमित्रा पारीक सहित आला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी
पहुंचे। एएसपी दिनेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह पूरा घटनाक्रम मॉकड्रिल का हिस्सा है जो समय-समय पर प्रशासन की मशीनरी को जांच करने के लिए की जाती है। इसी के लिए डेमो आतंकवादी बनाकर विद्यालय परिसर में कक्षाओं में प्रवेश कराया गया और उसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम से प्रसारित करवाई गई।
इस पर सबसे पहले फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस जवान पहुंचे फिर एएसपी दिनेश कुमार अग्रवाल एडीएम सुमित्रा पारीक पहुंचे। सबसे देर से पूछने वालो में उपखंड अधिकारी मनीष कुमार जाटव रहे। जो आतंक को पुलिस ले जाने के बाद पहुंचे इस दरमियान डेमो के रूप में पुलिस की ओर से डेमो फायरिंग भी की गई।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.