
Damoh MP News : किसानों के लिए बड़ा फैसला, शून्य प्रतिशत पर लोन खेती का बढ़ेगा रकबा.....और......
Damoh MP News : दमोह : दमोह के पास सिंग्रामपुर में आज सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमे कई अहम प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस बैठक में किसानों के हित में कई अहम फैसले लिए गए। शून्य प्रतिशत पर लोन, खेती का रकबा बढ़ाने समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी।
कैबिनेट बैठक मे हुए निर्णय की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल ने बताया की आज कैबिनेट ने किसानों को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया है, जिसमे किसानों को एक बार फिर से जीरो फीसदी ब्याज दर पर ऋण सुविधा शुरू की जा रही हैं। इसके अलावा अन्न यानी मिलेट को बढ़ावा देने के लिए
अन्न की खेती पर 3900 रु प्रति हेक्टेयर अतिरिक्त राशि दी जाएगी, जिससे क्षेत्र के कोदो, कुटकी जैसे अन्न को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा विभाग के एकीकरण होने के बाद अब नर्सिंग संस्थाएं भी एक होकर शासकीय हो जाएंगी
इसमें अब तक 6 संस्थाएं स्वशासी थी। सीएम मोहन यादव की घोषणा पूरा करते हुए जैन समाज के बोर्ड बनाने को लेकर कैबिनेट की स्वीकृति मिली है, इसमें जैन समाज के बोर्ड के गठन को मंजूरी मिली हैं। बोर्ड में 1 अध्यक्ष और 2 सदस्य होंगे। बोर्ड का कार्यकाल 2 वर्ष दिगंबर, 2 वर्ष श्वेतांबर समुदाय का यानी कुल 4 वर्ष का रहेगा।
Damoh MP News
मदन महल पहाड़ी के आसपास के क्षेत्र में रानी दुर्गावती का विशाल संग्रहालय बनेगा, जिसमे ओपन थियेटर के अलावा उस समय की संस्कृति की झलक दिखाई देगी, इसको लेकर एक सीएम की अध्यक्षता में एक समिति का भी गठन हुआ हैं, जो संग्रहालय के निर्माण को देखेगी। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा हाल ही
लड़की के पेट से निकला दो किलो बालों का गुच्छा….डाक्टरों के भी उड़े होश…पढ़े पूरी खबर
में जारी किए गए बेरोजगारी के आंकड़ों को लेकर चर्चा हुई, जिसमे मप्र बेरोजगारी के मामले में सबसे नीचे है। उन्होंने बताया कि आज कैबिनेट में दशहरे का पर्व लोकमाता अहिल्याबाई को समर्पित किया गया। इस दिन सभी मंत्री अपने अपने क्षेत्र में शस्त्रागार में जाकर दशहरे का पूजन करेंगे।
कैबिनेट बैठक रानी दुर्गावती को समर्पित रही। बैठक में नवागत मुख्य सचिव अनुराग जैन को बधाई और शुभकामनाएं दी गई। बैठक में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक जारी शक्ति अभिनंदन अभियान पर भी चर्चा हुई। बैठक में सीएम ने सभी
मंत्रियों से कहा की अपने अपने विजन डॉक्यूमेंट में 1 वर्ष के अंदर हुए कामों को जनता के सामने रखा जाए,, जो काम किए हे उन्हें जनता को बताए। बैठक में दमोह हवाई पट्टी के विकास को लेकर भी चर्चा हुई,, साथ ही प्रदेश में जारी रीजनल इंवेस्टर मीट को लेकर भी चर्चा हुई
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.