CM Sai Statement : भिलाई : भिलाई दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल द्वारा पीएम मोदी पर दिए गए बयान पर निशाना साधते हुए कहा की वे फ्यूज बल्ब है इनको छत्तीसगढ़ की जनता ने पहले ही नकार दिया है पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने हरियाणा चुनाव के दौरान
पीएम मोदी को प्रधानमंत्री कम प्रचार मंत्री ज्यादा बताया था जिस पर अब सीएम विष्णुदेव साय ने जमकर निशाना साधा है आपको बता दे की सीएम विष्णुदेव साय भिलाई के प्रथम बटालियन में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस लिफ्टिंग क्लस्टर चैंपियनशिप के समापन अवसर पर पहुंचे हुऐ थे
जहां उन्होंने देश भर से आए पुलिस विभाग के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की आपको बता दे इस प्रतियोगिता में 33 राज्यों के करीब 1200 खिलाड़ियों सहित 300 से ज्यादा अधिकारी शामिल हुऐ है 23 सितंबर से आरंभ हुए
CM Sai Statement
इस प्रतियोगिता में पॉवर लिफ्टिंग वेट लिफ्टिंग और योग के खेल को शामिल किया गया है अलग अलग कैटेगरी में ये खेल रखी गई थी जिसका समापन आज किया गया। समापन अवसर पर प्रदेश के DGP अशोक जुनेजा, ADG विवेकानंद सिन्हा भी विशेष रूप से शामिल रहे।
वेट लिफ्टिंग पुरुष वर्ग में विजेता CRPF की टीम बनी। वही रनरअप उत्तरप्रदेश की टीम रही वेट लिफ्टिंग महिला वर्ग में CISF महिला वर्ग में रनर अप पंजाब की टीम रही पॉवर लिफ्टिंग में विजेता उत्तर प्रदेश तो रनर अप राजस्थान की टीम रही
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.