Chitrakot News : विधायक के नाम पर अधिक्षिका से 1 लाख की डिमांड, राजनीतिक दबाव में अधिक्षिका ने दिया इस्तीफा, ऑडियो वायरल...जानें पूरा मामला
Chitrakot News : चित्रकोट : चित्रकोट विधानसभा से एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बालिका आश्रम की अधीक्षिका से पद पर बने रहने के लिए 1 लाख रुपये की मांग की जा रही है। यह ऑडियो चित्रकोट विधानसभा के बास्तानार ब्लॉक के बागपनेडा में संचालित आश्रम का बताया जा रहा है।
ऑडियो में जिस व्यक्ति के द्वारा पैसे मांगे जा रहे हैं, वह स्थानीय विधायक विनायक गोयल का हवाला दे रहा है। अधीक्षिका द्वारा पैसे देने में असमर्थता जताई गई है। पैसे की यह मांग आदिम जाति मंडल संयोजक द्वारा की गई थी, जिसे अब विभाग ने पद से हटा दिया है।
Chitrakot News
इस मामले में विधायक विनायक गोयल ने स्पष्ट किया है कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी और दोषी व्यक्ति को जेल भेजा जाएगा। यह मामला उसी अधीक्षिका से जुड़ा हुआ है जिसकी हाल ही में बस्तर और दंतेवाड़ा के सीमा क्षेत्र में
Rishikesh Viral News : ऋषिकेश प्लेटफार्म पर जब रेंगने लगा सांप…वीडियो वायरल
