Chhattisgarh Raipur
Chhattisgarh Raipur : रायपुर : प्रदेश की राजनीति में शराब भी एक बड़ा मुद्दा रहा है… बीजेपी प्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को लगातार घेरती रही है… Chamoli Uttarakhand : सेना के बैंड व पुष्प वर्षा के साथ डोली रवाना, अब छह माह रुद्रनाथ में होगी पूजा-अर्चना Chhattisgarh Raipur : लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद शराबबंदी पर चर्चा तो दूर अब शराब दुकानों के बाजू में एयरकंडीशन अहाते खोले जा रहें हैं… कांग्रेस सरकार पर शराब बिक्री को प्रोत्साहित करने का आरोप लगा रही है… वहीं सरकार सिस्टम को दुरुस्त करने की बात कह रही है… देखिए खास रिपोर्ट… दरअसल आबकारी विभाग की नई नीति के तहत प्रदेशभर में शराब दुकानों के पास अहाता खोले जा रहें है… अहाता के लिए ऑनलाइन टेंडर भी जारी किया गया है… वहीं कांग्रेस ने अहाता के आबंटन में बड़े घोटाले का आरोप लगाया है… पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि 59 आहता का टेंडर एक ही मेल से भरा गया है…सरकार बनते ही शराब का रेट बढ़ाया… अब एयर कंडीशन अहाता बना रहे हैं और छत्तीसगढ़वासियों को लूट रहे हैं …Chhattisgarh Raipur
UP Maharajganj Crime News : मंदिर के पुजारी ने बच्चें की रस्सी से हाथ पैर बांध की अभद्रता, वीडियो वायरल कांग्रेस का कहना है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 100 से अधिक शराब दुकानो को बंद किया था…. 2018 में कांग्रेस सरकार के पहले छत्तीसगढ़ प्रति व्यक्ति शराब की खपत में देश में गोवा के बाद पहले स्थान पर था… कांग्रेस सरकार के 5 साल में छत्तीसगढ़ प्रति व्यक्ति शराब की खपत में देश में 18वें नंबर पर आ गया था ,कांग्रेस राज में शराब की खपत को हतोत्साहित करने अनेक कदम उठाये गये थे … जबकि बीजेपी सरकार द्वारा एयर कंडीशन अहाते बनाकर शराब बिक्री को प्रोत्साहित किया जा रहा है। वीओ 2:- बता दे कि कांग्रेस ने अपने 2018 के चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश में शराबबंदी का वादा किया था… वही सत्ता में आने के बाद कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी के लिए महज कुछ समितियां बनाकर खाना पूर्ति की… और 5 साल तक शराबबंदी नहीं हुई… बल्कि कथित रूप से नेताओं व अधिकारियों पर 2000 करोड़ के शराब घोटाले का आरोप लगा…इस मामले में अब भी एसीबी और ईओडब्ल्यू की जांच जारी है… वहीं शराबबंदी को लेकर भी भाजपा ने पांच सालों तक कई आंदोलन किए, जबकि विधानसभा चुनाव 2023 में दोनों पार्टी के घोषणा पत्र में शराबबंदी शामिल नहीं था…. शराब दुकान के साथ आहता सेंटर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, अहाता के आबंटन में बड़ा घोटाला किया गया है.. 59 आहता का टेंडर एक ही मेल से भरा गया है… सरकार बनते ही शराब का रेट बढ़ाया। अब एयर कंडीशन अहाता बना रहे हैं और छत्तीसगढ़वासियों को लूट रहे हैं…दीपक बैज ने भाजपा पर आरोप लगाया कि शराबबंदी के लिए पहले धरना प्रदर्शन किए अब सत्ता में आने पर शराबबंदी तो दूर उल्टा शराब का रेट बढ़ाकर जनता को लूट रहें हैं… वहीं कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम का कहना है कि शराब टेंडर और अहाता खोले जाने को लेकर कहा… कांग्रेस चाहती है की उनके बिछाए जाल में हम फंस जाए, लेकिन हम फंसने वाले नहीं हैं… शराब के टेंडर का एक तय समय सीमा है.. कांग्रेस वाले तो यही चाहते हैं की नियम विरुद्ध कार्य हो और वे कोर्ट से स्टे ले आएं.. लेकिन हमारी सराकर नियम से ही काम करेगी… बहरहाल, प्रदेश में कांग्रेस या भाजपा किसी की भी सरकार हो … प्राथमिकता शराब से राजस्व बढ़ाने की रही है… शराब बंदी और शराब घोटाले को लेकर मुखर रहने वाली बीजेपी पर अब सत्ता में आने के बाद अहाता आबंटन में घोटाले का आरोप लग रहा है… अब देखना होगा शराब और अहाते पर हो रही यह सियासी रार कहां तक जाती है?Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.