Chhattisagrh Latest News : छत्तीसगढ़ में EPFO दफ्तर में लापरवाहियों का अंबार…जानें मामला

Chhattisagrh Latest News : छत्तीसगढ़ में EPFO दफ्तर में लापरवाहियों का अंबार...जानें मामला


Raipur, Nitin Mishra

छत्तीसगढ़ में EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के दफ्तर में लापरवाहियों का अंबार लगा हुआ है…यहां आने वाले लोगों अपना काम करवाने के लिए कई बार चक्कर काटना पड़ता है तब जाकर उनका काम हो पाता है…ज्यादातर लोग पेंशन और पीएफ से जुड़े मसलों को लेकर यहां पहुंचते हैं…लेकिन उनका काम अटका का अटका रह जाता है…एशियन न्यूज ने आज EPFO दफ्तर का जायजा लिया है…

ये तस्वीर राजधानी रायपुर के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के दफ्तर की है। इस दफ्तर में प्रदेश भर से लोग पीएफ और पेंशन की समस्या को लेकर यहां पहुंचते हैं…लेकिन यहां उनकी समस्या हल होने की बजाय और बढ़ जाती है….लोगों का काम लापरवाहियों के कारण कई दिनों तक अटका रह जाता है…एशियन न्यूज आज लोगों के बीच पहुंचा तो लोगों ने अपना दुखड़ा सुनना शुरू कर दिया…लोगों का क्या कहना है आप उनकी मुंह जुबानी सुन सकते हैं….

एशियन न्यूज ने लोगों की समस्या सुनने के बाद जब अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो अधिकारी बात करने के लिए राजी नहीं हुए…अपने ठंडे कमरों में बैठे ये अफसर लोगों की समस्याएं हल करने में असमर्थ दिखाई देते हैं…यहां लोगों की परेशानियां अफसर ठंडे बस्ते में रख कर चैन की सांस ले रहें हैं हैं….अनौपचारिक रूप से अधिकारियों का कहना है कि हम लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करते हैं….

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: