
CG Train Cancellation Update
CG Train Cancellation Update : राजनांदगांव : करोना के समय में छत्तीसगढ़ में ट्रेन रद्द होने का सिलसिला चालू हुआ था जो आज तक नहीं थमा है।करोना के समय लॉकडाउन के कारण ट्रैन आवागमन बंद था लेकिन करोना खत्म होने के 3 साल बाद भी ट्रेन रद्द होने का सिलसिला चालू है।
जिसका विरोध करने आज कांग्रेस हल्ला बोल करने और ज्ञापन पहचान देने रेलवे स्टेशन पहुंचे थे राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पहुंचकर 78 ट्रेन रद्द होने का विरोध दर्ज किया और ज्ञापन दिया
महापौर हेमा देशमुख का कहना था अभी त्यौहार आने वाले हैं। हरेली हरछठ राखी 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय त्यौहार आने वाले हैं और त्योहारों के में समय में मोदी सरकार ने अदानी को फायदा देने के लिए 78 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दी है
CG Train Cancellation Update
तो दूसरी तरफ अडानी की ट्रेन बेधड़क कोयला लेकर रेलवे पटरी में दौड़ रही है इससे यह समझ आता है मोदी अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए आम जनता की सस्ती यात्रा सुविधा को छीन लिए हैं।जिसके कारण आम लोगों को बस और अन्य परिवहन के साधन से भारी खर्च अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए करना पड़ता है
रेलवे अधिकारी आरके बर्मन ने कहा राजनांदगांव की कांग्रेस पदाधिकारी ज्ञापन देने पहुंचे थे। रेलवे अधिकारी बर्मन का कहना है। रेलवे चौथी ट्रेन लाइन बिछई जा रही है यह रेलवे का विकास कार्य रहा है इसमें जनता को साथ देना चाहिए कलमना के पास इंटरलॉकिंग चल रही है जिसके कारण यात्रियों को कुछ और असुविधा का सामना करना पड़ेगा