CG Toll Tax Rate : टोल टैक्स में जल्द हो सकती हैं बढ़ोतरी….जानें आम लोगो पर कितना होगा असर

CG Toll Tax Rate : टोल टैक्स में जल्द हो सकती हैं बढ़ोतरी....जानें आम लोगो पर कितना होगा असर

CG Toll Tax Rate : रायपुर :टोल अब आम लोगों की जीवन का हिस्सा बन चुका है कहीं भी आने जाने के लिए हमें टोल पटना पड़ता है लेकिन अब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद अब टोल टैक्स में 5 से 10% वृद्धि हो सकती है जिससे आने वाले समय में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है….

CG Toll Tax Rate : टोल टैक्स हर वर्ग के लोगों को देना पड़ता है चाहे कर चालक हो ट्रांसपोर्टर हो सभी को टोल टैक्स लगता है ऐसे में बस में सवार यात्रियों के लिए बीएफ सवारी महंगी हो सकती है जिसको लेकर बस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि हमने नितिन गडकरी जी को पत्र लिखा है जिसमें हमने उनसे आग्रह किया है कि टोल टैक्स न बढ़ाया जाए अगर टोल टैक्स बढ़ता है

तो हमें बस का किराया भी बढ़ाना पड़ेगा जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हो सकती है ऐसे में यात्रियों को नुकसान होगा ही साथ ही बस में जो ट्रांसपोर्ट के समान जाते हैं जिसे महंगाई बढ़ सकती है, उनका यही सुझाव है सरकार से की फिलहाल टोल टैक्स में बढ़ोतरी न की जाए

जहां एक ओर यात्रियों को बस में सवार होकर एक दूसरे जगह जाना पड़ता है तो वही ट्रको में सामान भरकर एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश भेजा जाता है जिसमें बड़ी कंपनियों को टोल पटना पड़ता है ट्रैकों में हर तरह के समान भेजे जाते हैं क्योंकि उनकी संख्या जड़ी होती है जिसकी वजह से ट्रक का लोड बढ़ता है

See also  Chhattisagrh News : बड़े कांग्रेस नेता का भूपेश बघेल के खिलाफ आलाकमान को 2 पन्नो का लेटर...मामला जानने पढ़े पूरी खबर

और ऐसे में टोल भी ज्यादा रहता है जिसको लेकर ट्रक एसोसिएशन के छत्तीसगढ़ प्रभारी सुखदेव सिंह सिद्धू ने बताया कि- हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और परिवहन मंत्री से आग्रह किया है कि हर साल जो टोल टैक्स बढ़ता है उसे ना बढ़ाएं, क्योंकि कोई भी संगठन यह नहीं चाहता कि वह घाटे में काम करें और टैक्स बढ़ने से इसका सीधा असर आम जनता को पड़ेगा……


Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: