CG Surajpur News : अपनी पत्नी को पाने के लिए गुहार लगाता कृपा सिंह, आखिर क्या हैं मामला जरुर जानें…..

CG Surajpur News : अपनी पत्नी को पाने के लिए गुहार लगाता कृपा सिंह, आखिर क्या हैं मामला जरुर जानें.....



विष्णु कसेरा

CG Surajpur News : सूरजपुर : सूरजपुर अपनी पत्नी को पाने के लिए गुहार लगाता कृपा सिंह बघेल सुन्दरपुर का रहने वाला है जिसको बगल गांव में रहने वाली उमा यादव से प्यार हो गया प्यार इतना बढ़ गया की दोनों शादी करने का मन बना लिया पर दोनों के कास्ट अलग होने से लड़की वालों को यह पसंद नही था

CG Surajpur News : आखिरकार इन्होंने भाग कर 28 फरवरी को कोर्ट मैरिज कर लिया वहीं 29 फरवरी को मां महामाया मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी के बंधन में बन गया पर वहीं दूसरी ओर लड़की के घर वालो ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लीखाई थी

जिस पर थाना भैयाथान ने लड़की लड़का को बरामद कर लड़की की पेशी कराई जिसमें लड़की ने एसडीएम कोर्ट के सामने लड़के के साथ रहना और उसके साथ जीवन बिताना बताया जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों परिवारों के बीच लड़की लड़का के घर चली गई

दोनों अच्छे से रहने लगे फिर एक दिन अचानक 24 मार्च को लड़की के परिवार वाले कृपा शंकर के घर पहुंचते हैं और जबरन लाठी डंडे तलवार के दम पर लड़की को अपने साथ उठा कर ले जाते हैं और वही लड़के को जान से मारने की धमकी देते हुए दोबारा देखने से मना कर के चले जाते हैं

जिसके बाद से लगातार कृपा शंकर चौकी एसपी और कलेक्टर के यहां गुहार लग रहा है और अपनी पत्नी को वापस लाने की मांग कर रहा है लड़की के घर वालो से परेशान हो कर कृपा शंकर मानसिक रूप से परेशान हो गया है और अपनी पत्नी को नहीं पाने की स्थिति में आत्महत्या करने की बात कर रहा है।

See also  Chhattisagrh News : कांग्रेस नेता की हत्या पर कांग्रेस का बयान...वीडियो


Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: