
CG Politics: छत्तीसगढ़ के मंत्री को BJP ने कारण बताओ नोटिस, कोरबा निगम मामले में बयान देने पर मांगा जवाब...
कोरबा/रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ के कोरबा नगर निगम के नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। साथ ही मंत्री लखनलाल देवांगन को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नूतन सिंह ने पार्टी के आधिकारिक प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी।
CG Politics: इस मामले में भाजपा ने तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया है। इसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को संयोजक, रजनीश सिंह को सदस्य और श्रीनिवास राव मद्दी को सदस्य बनाया गया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने ये आदेश जारी किया है।
CG Politics: दरअसल, 8 मार्च को हुए निगम सभापति चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल, बागी प्रत्याशी नूतन सिंह ठाकुर और निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल रहमान मैदान में थे। जिसमें नूतन सिंह ठाकुर को 33 पार्षदों ने वोट देकर सभापति बनाया था।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.