
धमतरी: धमतरी जनपद पंचायत में जनपद विकास निधि को लेकर आज विशेष सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। बैठक में जनपद सीईओ के साथ नोक-झोंक भी हुई। हालांकि, मामला तब शांत हुआ जब सभी सदस्यों को जनपद विकास निधि के तहत दो-दो लाख रुपये मिलने की बात सामने आई और पूर्व में स्वीकृत करीब 34 लाख 40 हजार रुपये के विकास कार्यों को निरस्त कर दिया गया।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय के कार्यों के लिए जनपद पंचायत विकास निधि की 60% राशि, जो करीब 32 लाख 40 हजार रुपये थी, स्वीकृत कर दी गई थी। हालांकि, इस संबंध में ना तो सामान्य सभा की बैठक हुई थी और ना ही कोई प्रस्ताव पारित हुआ था। इस पर 22 जनपद सदस्यों ने कलेक्टर से लिखित में शिकायत करते हुए जनपद सीईओ के खिलाफ कार्रवाई और स्वीकृत कार्यों को निरस्त करने की मांग की थी।
इसके बाद जनपद पंचायत में विशेष सामान्य सभा की बैठक रखी गई, जिसमें जनपद सदस्यों ने कहा कि उन्हें दो-दो लाख रुपये के विकास कार्य मिलना उनकी एकता की जीत है।
इस मामले पर जनपद अध्यक्ष ने बताया कि लिपिकीय त्रुटि के कारण 34 लाख रुपये के कार्य स्वीकृत हो गए थे। उन्होंने कहा कि बिना सामान्य सभा के किसी भी कार्य की स्वीकृति नहीं दी जा सकती।
एसपी ऑफिस द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.