
CG News: 4 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण की निविदा रद्द, जल्द जारी होगा नया टेंडर...
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने गीदम, मनेंद्रगढ़, कवर्धा और जांजगीर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए जारी 1020 करोड़ रुपये की संयुक्त निविदा (कंबाइंड टेंडर) को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया में प्राप्त न्यूनतम बोली (L1) 1565.20 करोड़ रुपये की थी, जो निर्धारित लागत से 53.36% अधिक यानी 544.60 करोड़ रुपये ज्यादा थी। सरकार के नियमों के अनुसार, 10-15% तक की बढ़ोतरी स्वीकार्य होती है, लेकिन इतनी अधिक वृद्धि को अव्यावहारिक मानते हुए निविदा को रद्द करने का फैसला लिया गया।
निविदा प्रक्रिया का पूरा विवरण:
- राज्य सरकार ने चार नए मेडिकल कॉलेजों के लिए 1020.60 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत तय की थी।
- टेंडर प्रक्रिया में प्राप्त सबसे कम बोली 1565.20 करोड़ रुपये की रही, जो तय लागत से 544.60 करोड़ रुपये अधिक थी।
- ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया के तहत पहले अंतिम तिथि 7 नवंबर 2024 थी, जिसे बढ़ाकर 16 दिसंबर 2024 किया गया।
- टेंडर 19 दिसंबर 2024 को खोला गया और 27 दिसंबर 2024 को समीक्षा की गई।
- 6 जनवरी 2025 को कंपनियों की जांच और प्रेजेंटेशन के बाद 16 जनवरी 2025 को फाइनल प्राइस बिड खोली गई।
सरकार ने चारों मेडिकल कॉलेजों के लिए प्रति कॉलेज 306.23 करोड़ रुपये के हिसाब से 1224.92 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दी थी। लेकिन निविदा में शामिल दो कंपनियों ने 53% और 58% अधिक दरों पर बोली लगाई, जिसे सरकार ने अव्यावहारिक मानते हुए निविदा रद्द कर दी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.