CG News : सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य 'यूनिटी मार्च', सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया शुभारंभ; छात्रों-कार्यकर्ताओं को दिलाई आत्मनिर्भरता व नशामुक्ति की शपथ
CG News : रायपुर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर रायपुर में शुक्रवार को भव्य ‘यूनिटी मार्च’ निकाला गया, जो देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश लेकर चला। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शासकीय जे.आर. दानी शाला से मार्च को हरी झंडी दिखाई।
CG News : इसमें विधायक, महापौर, बीजेपी कार्यकर्ता, स्कूली छात्र, खिलाड़ी, अधिकारी-कर्मचारी और शहर के गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। मार्च कालीबाड़ी चौक, कोतवाली, आजाद चौक, तात्यापारा, राठौर चौक, गुरुनानक चौक, स्टेशन रोड, फाफाडीह, पीली बिल्डिंग, पाटीदार भवन होते हुए सरदार पटेल चौक (टिंबर मार्केट) में संपन्न हुआ। प्रमुख चौकों पर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया।
CG News : कार्यक्रम में ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प’ के साथ नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। सांसद अग्रवाल ने कहा, “सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत को एकता का अमर संदेश दिया। यह मार्च उसी विरासत को आगे बढ़ाने का माध्यम है।” जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे मार्च में शामिल होकर बंधुत्व और भाईचारे का संदेश दें। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के नारे लगाए, जबकि छात्रों ने तिरंगा लहराकर उत्साह दोगुना किया। यह आयोजन राष्ट्रीय एकता दिवस की भावना को जीवंत करने में सफल रहा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






