cpi
CG News: रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) और इससे जुड़े छह संगठनों पर लगे प्रतिबंध को एक और वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम, 2005 के तहत की गई है।
CG News: राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक, प्रतिबंधित संगठनों में दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ, क्रांतिकारी आदिवासी महिला संघ, क्रांतिकारी आदिवासी बालक संघ, क्रांतिकारी किसान कमेटी, महिला मुक्ति मंच और नेशनल रिवोल्यूशनरी पीपुल्स काउंसिल (जनताना सरकार) शामिल हैं।
CG News: इसके अलावा, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ में आतंकी फंडिंग के मामले में सख्त कार्रवाई की थी। प्रतिबंधित CPI (माओवादी) के एक फ्रंटल संगठन, मूलवासी बचाओ मंच (MBM) के शीर्ष नेता रघु मिडियामी को गिरफ्तार किया गया था। उन पर आतंकी संगठन के लिए फंड जुटाने और भारत विरोधी एजेंडे को बढ़ावा देने का आरोप है।
