
CG Lormi News : पूर्व प्रधान के घर बंधक बनाकर लाखों की डकैती.....
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
CG Lormi News : पूर्व प्रधान के घर बंधक बनाकर लाखों की डकैती.....
लोरमी : CG Lormi News : लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम मसना में पूर्व प्रधान के घर बीती रात डकैतों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। हथियारों से लैस 6 नकाबपोश बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर पहुंचे और परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट कर फरार हो गए।
रात के समय डाकुओं ने पहले परिवार के सदस्यों को रस्सियों से बांध दिया। इसके बाद प्रधानपाठक की पत्नी के सिर पर हथियार रखकर डराया और पूरे घर में लूटपाट की।
10 तोला सोना
1 किलो चांदी
3 लाख रुपये नगद
वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही लोरमी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि डकैतों की पहचान के लिए इलाके के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। इस बड़ी वारदात ने गांव के लोगों में डर और गुस्सा भर दिया है। ग्रामीणों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
1 thought on “CG Lormi News : पूर्व प्रधान के घर बंधक बनाकर लाखों की डकैती…..”