
CG Crime
CG Crime: मुंगेली। मुंगेली जिला के लोरमी थाना क्षेत्र के कोसाबाड़ी गांव से डेढ़ महीने पहले रहस्यमय तरीके से गायब हुई 7 साल की बच्ची लाली की पहचान अब साफ हो गई है। जंगल में मिले नरकंकाल की डीएनए रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि वह कंकाल लाली का ही है। पुलिस अब इस मामले को अंतिम अंजाम तक पहुंचाने के लिए दो दिन में संदिग्धों का नार्को टेस्ट कराने जा रही है।
CG Crime: क्या है पूरा मामला
11 अप्रैल की रात लाली अपनी मां के साथ घर में सो रही थी, जब वह अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हो गई। लापता होने के बाद से पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) की 7 टीमें बनाकर जांच शुरू की थी। गहन सर्च ऑपरेशन के बाद जंगल से एक नरकंकाल मिला, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था। अब डीएनए परीक्षण से यह साफ हो गया है कि मिलाया गया कंकाल लाली का ही था।
CG Crime: मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी भोजराम पटेल ने विशेष 7 टीमें बनाकर जांच शुरू करवाई थी। पुलिस को शक है कि लाली के साथ किसी प्रकार का गंभीर अपराध किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.