
CG Breaking : रायपुर : अमेरिका से दस दिवसीय यात्रा से लौटे उपमुख्यमंत्री अरुण साव दौरे पर कहा कहा- अमेरिका के पाँच प्रमुख शहरों में जाना हुआ,*सड़क निर्माण रख रखाव की
तकनीक, पुल पुलियों के निर्माण, एआई का उपयोग, ग्रीन फील्ड रोड के अवलोकन पर अध्ययन किया,भारतीय और छत्तीसगढ़ के लोगों से मिलना हुआ,अमेरिका में छत्तीसगढ़ के लोग न केवल रहते है बल्कि छत्तीसगढ़ का नाम रोशन
CG Breaking
कर रहे,बीजेपी संगठन के प्रतिनिधियों (ओवर सीज़) से मिलना हुआ भारतीय स्वदेशी मेले के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुआ,यात्रा बहुत ही लाभदायक रहा,छत्तीसगढ़ को लोगों को आमंत्रण दिया है कि वे छत्तीसगढ़ आये
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2024 : सीएम डॉ मोहन यादव आज कोलकाता दौरे पर
यहाँ की परंपरा और पौराणिक चीज़ों को देखे संस्कृति सभ्यता को समझे,पुल का निर्माण वहाँ स्टील से होता है,कम चौड़ी सड़क में डिवाइडर कैसे अच्छा बनाया जाता है
इसका अध्ययन किया,छत्तीसगढ़ में जिन तकनीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है वो निश्चित किया जाएगा,