Burhanpur News : बुरहानपुर : बुरहानपुर जिले में संचालित म. प्र. डे राज्य आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के लिए समूह के माध्यम से रोजगार दिया जाता है, लेकिन यंहा भी भारी गड़बड़ी देखने को मिली है
आजीविका मिशन के तहत स्कूली बच्चो के यूनिफार्म बनाने का कार्य ग्राम बहादरपुर की दीपिका सोनी को दिया गया था जिसने तय समय में कार्य पूर्ण कर सभी स्कूलों में यूनिफार्म पहुचा दिए, किन्तु जब बारी मानदेय देने की आई
तो विभाग के अधिकारी और बाबू ने महिला से मानदेय देने के नाम पर रिश्वत की मांग करना प्रारंभ कर दिया जब महिला ने रिश्वत देने से इंकार किया तो विभाग के जिम्मेदारों ने यह साबित करना प्रारम्भ कर दिया कि
दीपिका सोनी द्वारा कोई कार्य किया ही नही गया है, इसलिए इन्हें मानदेय नही दिया जा रहा है, वही विभाग की और से एक लेटर भी जारी हुआ है कि दीपिका सोनी को किसी प्रकार का कोई कार्य नही दिया जाए।
बुरहानपुर जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है जिस विभाग में देखो वहां भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार पनप रहा है ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिले में संचालित म.प्र. डे राज्य आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण महिलाओं को स्वयम सहायता समूह के माध्यम से रोजगार दिया जाता है
जिससे कि महिलाये आत्मनिर्भर हो सके किन्तु शासन की योजनाओं की पलीता लगा रहे है अधिकारी और बाबू भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है, दरअसल ग्राम बहादरपुर की दीपिका सोनी नामक महिला पिछले 2002 से आजीविका मिशन से जुड़कर कार्य कर रही है
जिसके लिए कई बार उन्हें सम्मानित भी किया गया किन्तु अधिकारियों और जिम्मेदारों द्वारा रिश्वत की भूख ने इस महिला को अपने हक के लिए हंगामा करने पर मजबूर कर दिया, महिला द्वारा स्कूल यूनिफार्म तैयार करने के कार्य किया गया था
Burhanpur News
कार्य करने के बाद महिला को मानदेय नही दिया जा रहा है, दीपिका सोनी के अनुसार उनका 1 लाख 10 हजार रुपये मानदेय बकाया है जो कि विभाग के अधिकारी और बाबू के द्वारा रोक दिया गया है क्योंकि यह सभी इस महिला से रिश्वत की मांग कर रहे है,
जबकि पूर्व में भी महिला द्वारा बाबू नितिन रायकवार को फोन पे के माध्यम से 20-20 हजार कुल 40 हजार का पेमेंट किया गया है, जिसका रिकॉर्ड महिला के पास है, इसके बावजूद और महिला से रिश्वत की मांग की जा रही है, जिससे बौखलाई दीपिका सोनी ने कार्यालय पहुचकर हंगामा किया।
वही जब इस संबंध में ब्लॉक मैनेजर अजय गुप्ता से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि दीपिका सोनी द्वारा कार्य किया गया है जिनका मानदेय देना बकाया है नितिन रायकवार द्वारा रोक रखा है फ़ाइल आगे नही पहुचाई गई है,
वही जब नितीन रायकवार से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि दीपिका सोनी का कोई बकाया नही है और नाही इन्होंने कोई कार्य किया है, रिश्वत की बात को भी सिरे से नकार दिया।
LPG price hike : कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े दाम….
वही जब इस संबंध में आजीविका मिशन की मुख्य अधिकारी कल्पना से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि दीपिका सोनी का कोई भी बकाया नही है जिन महिलाओं ने कार्य किया था उन सभी का मानदेय दे दिया गया है वर्तमान में किसी के मानदेय बकाया नही है वही विभाग द्वारा
मनमानी करते हुए बगैर किसी ठोस कारण के दीपिका सोनी के खिलाफ पत्र जारी कर उन्हें कार्य ना देने का आदेश जारी कर दिया है, अब यह देखना होगा कि क्या कलेक्टर भव्या मित्तल महिला दीपिका सोनी के साथ न्याय करती है या फिर एक बार फिर अफसर शाही हावी रहती है?
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.