
Brijmohan Agarwal Statement : बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान...जानें क्या कहां
Brijmohan Agarwal Statement : अभनपुर : किया भूपेश बघेल के 384 लोगो के नामांकन भरने वाले बयान पर पलटवार,साथ ही कांग्रेस पार्टी पर भी कसा तंज,कहा भूपेश बघेल ने अपनी हार स्वीकार कर ली है, पहले तो वे दुर्ग से भागकर गए
Brijmohan Agarwal Statement : उनको उनकी पार्टी ने कहा कि रायपुर से लड़ो वे यहां से भी भागकर राजनांदगांव चले गए,ताम्रध्वज साहू दुर्ग से भागकर महासमुंद चले गए, देवेंद्र यादव दुर्ग से भागकर बिलासपुर चले गए,उन्होंने अपनी हार मान ली है,जनता ने उन्हें नकार दिया है,
384 लोगो के फार्म भरने की बात भूपेश बघेल जी जो अभी कह रहे हैं उसे वे जब कर्नाटक,हिमाचल और राजस्थान में चुनाव जीते तब क्यों नहीं की,देश की चुनाव प्रणाली पर सवाल उठाना देशद्रोह जैसा है, नवापारा में कल देर रात भाजपा मंडल की बैठक लेने पहुंचे थे बृजमोहन अग्रवाल,
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.