
Bollywood News: सलमान खान ने परिवार और दोस्तों के लिए रखी 'सिकंदर' की स्पेशल स्क्रीनिंग...
Bollywood : सलमान खान ने बुधवार रात अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ की एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इस दौरान सलमान खुद भी वेन्यू पर पहुंचे, जहां उन्होंने पैपराजी के लिए पोज भी दिया। उनके पिता और मशहूर लेखक सलीम खान तथा मां सलमा खान भी इस स्क्रीनिंग में शामिल हुए। फिल्म के निर्देशक एआर मुरुगादॉस भी इस मौके पर मौजूद रहे।
Bollywood : सलमान के भाई अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा खान के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचे, जबकि उनके बेटे अरहान खान को भी इस कार्यक्रम में देखा गया। सलमान की बहनें अर्पिता खान शर्मा और अलवीरा खान अग्निहोत्री भी अपने परिवार के साथ इस स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा बनीं।
Bollywood : फिल्म ‘सिकंदर’ के बारे में बात करते हुए निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने बताया कि यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन मास एंटरटेनर है, लेकिन इसमें ‘गजनी’ जैसी भावनात्मक गहराई भी है। उन्होंने कहा, यह फिल्म आज के समय में परिवार और पति-पत्नी के रिश्तों पर फोकस करती है। यह दर्शकों को उन रिश्तों की कमी का एहसास कराएगी, जो हम अपने जीवन में महसूस करते हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म में दर्शकों को एक सरप्राइज एलिमेंट भी मिलेगा।
Bollywood : सिकंदर’ में सलमान खान के अलावा काजल अग्रवाल और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। सलमान खान की इस फिल्म को लेकर उम्मीदें काफी बढ़ चुकी हैं, और अब देखना यह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.