Bihar Elections 2025
Bihar Elections 2025: भोपाल/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण से ठीक पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक डॉ. मोहन यादव ने जनसभाओं के माध्यम से एनडीए प्रत्याशियों के लिए जनसंपर्क किया। उन्होंने कई सभाओं में जनता से एनडीए को वोट देने की अपील की और कांग्रेस पर तीखे शब्दों में हमला बोला।
Bihar Elections 2025: जनसभाओं का सार
डॉ. मोहन यादव ने बांका जिले की बेलहर विधानसभा, मोतिहारी जिले की पिपरा विधानसभा और गया जिले की बोधगया विधानसभा में आयोजित सभाओं में लोगों को एनडीए के पक्ष में मतदान करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि यह चुनाव धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव बिहार में है, लेकिन राहुल गांधी मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में छुट्टियां मना रहे हैं। डॉ. मोहन ने कहा कि कांग्रेस की हालत बिन दूल्हे की बारात की तरह है और मानसिक रूप से पार्टी पहले ही चुनाव हार चुकी है।
Bihar Elections 2025: कांग्रेस पर तीखे आरोप
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों और जवानों के सम्मान की अनदेखी की। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के शासनकाल में किसानों को सम्मान निधि नहीं मिली और जवानों के सिर काटने जैसी घटनाओं पर मौन रही। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों को सम्मान निधि प्रदान की और सीमा पर तैनात जवानों के साथ बराबरी का व्यवहार किया।
Bihar Elections 2025: देश और सुरक्षा पर जोर
डॉ. मोहन यादव ने देश की सुरक्षा और नक्सलवाद एवं आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत पूरी तरह बदल चुका है। अब पाकिस्तान जैसी कोई भी ताकत हमारी सेना और देश की सुरक्षा का सामना नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का समय और तरीका पुराना हो चुका है और वह चुनाव के मैदान में भाग रही है।
Bihar Elections 2025: एनडीए के विकास एजेंडे का प्रचार
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार बिहार में हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीए ही बिहार के विकास और सुशासन की गारंटी है। उन्होंने जनता से अपील की कि 11 नवंबर को कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए मतदान करें।
Bihar Elections 2025: भीड़ और उत्साह
जनसभाओं में भारी भीड़ उमड़ी और लोग एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में पोस्टर लिए नजर आए। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जनता का उत्साह देखकर ऐसा लगा जैसे वे अपने घर में आए हैं। उन्होंने पांडवों और भगवान श्री कृष्ण के उदाहरण देकर कहा कि धर्म की रक्षा और न्याय की लड़ाई में एनडीए आगे बढ़ रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






