
Big Accident
Big Accident : फिरोजाबाद। शनिवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भयावह सड़क हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। दिल्ली से जालौन के उरई जा रही एक निजी डबल डेकर बस नगला खंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत किलोमीटर 68 (एलएचएस) पर टाइल्स से लदे एक ट्रक से पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Big Accident : हादसे के वक्त सो रहे थे यात्री
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना संभवतः बस चालक को झपकी आने के कारण हुई, जिससे बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला और बायां हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे, जिससे किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। टक्कर के बाद बस में चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े।
Big Accident : तुरंत पहुंची राहत टीमें
घटना की जानकारी मिलते ही यूपीडा गश्ती दल, डायल 112, नगला खंगर थाना पुलिस, और सड़क सुरक्षा टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। एसएसडी और एटलस एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को सैफई के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PGI) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
Big Accident : मृतकों की पहचान और पोस्टमार्टम
हादसे में जान गंवाने वाले तीन यात्रियों में से एक की पहचान उरई निवासी के रूप में की गई है। अन्य दो मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Big Accident : यातायात बहाल
घटना के बाद क्षतिग्रस्त बस को हटाकर एक्सप्रेसवे पर यातायात सुचारु किया गया। शेष यात्रियों को अन्य बसों में स्थानांतरित कर उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.