
भोपाल: पेंशन ठगी में 4 आरोपी गिरफ्तार, 7 लाख की चोरी....
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
भोपाल: पेंशन ठगी में 4 आरोपी गिरफ्तार, 7 लाख की चोरी....
भोपाल : भोपाल में पेंशन होल्ड का डर दिखाकर ठगों ने रिटायर्ड अधिकारी से 7 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने ट्रेजरी अधिकारी बनकर लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट के नाम पर खाते की जानकारी ली और फिर उस खाते से रकम निकाल ली। साइबर क्राइम विंग ने इस मामले में छत्तीसगढ़ से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में तीन खाताधारक हैं, जिन्होंने 10-10 हजार रुपए कमीशन पर अपने खाते बेच दिए थे, और एक बिचौलिया है जो ठगों तक किराए के खाते पहुंचाता था।
यह वारदात 5 अप्रैल 2024 की है, जब पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि रकम की निकासी कोलकाता स्थित बैंक की ब्रांच से हुई थी, और कॉल असम से की गई थी। पुलिस ने खाता धारकों दुर्गेश टंडन, करन सोनवाने और राहुल सोनवाने का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी विश्वनाथ खूंटे ने यह खुलासा किया कि वह ठगों तक करीब 15 खातों को पहुंचा चुका है। इन तीन खातों में 20 दिन के अंदर 50 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हो चुका है। पुलिस अब बाकी खातों की जांच कर रही है।
साइबर क्राइम पुलिस की मुहिम जारी है, और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।