Bhilai Utai Crime News : भिलाई : भिलाई उतई थाना क्षेत्र एक सनकी बुजुर्ग पति ने अपनी ही पत्नी के गर्दन पर
कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया सूचना पर पुलिस पहुंची मर्ग कायम
कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा वहीं आरोपी पति को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ
कर रही है उतई पुलिस ने बताया कि मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात की घटना है
। ग्राम मर्रा निवासी आरोपी पति गोपी यादव (60 वर्ष) और पत्नी शकुन यादव
(55 वर्ष) दोनों जमीन पर दरी डालकर सोए थे। आधी रात को गोपी उठा और
Bhilai Utai Crime News
कुल्हाड़ी से उसके गर्दन पर प्रहार कर दिया उसकी पत्नी ने वहीं दम तोड़ दिया
एकलौता बेटा और बेटी उतई पुलिस ने बताया कि आरोपी पति गोपी का एक
लड़क और लड़की है। दोनों की शादी हो गई है। प्राथमिक पूछताछ में गोपी यादव ने
बताया कि पत्नी और बेटा मिलकर उसे मारना चाहते थे। इसलिए उसे मार दिया
पाटन एसडीओपी आशीष बंछोर ने बताया कि बीती रात की घटना है कुल्हाड़ी से गर्दन पर
Sheopur UP News : पत्थर खदान के गड्ढे में भरे पानी में डूबे 2 बच्चे, मौके पर मौत
प्रहार कर महिला की हत्या कर दी गई है फिलहाल मामले की जांच जारी
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.