Bhilai Utai Crime News : सनकी पति ने अपनी पत्नी के गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर उतारा मौत के घाट….

Bhilai Utai Crime News

Bhilai Utai Crime News : भिलाई : भिलाई उतई थाना क्षेत्र एक सनकी बुजुर्ग पति ने अपनी ही पत्नी के गर्दन पर

कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया सूचना पर पुलिस पहुंची मर्ग कायम

कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा वहीं आरोपी पति को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ

कर रही है उतई पुलिस ने बताया कि मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात की घटना है

। ग्राम मर्रा निवासी आरोपी पति गोपी यादव (60 वर्ष) और पत्नी शकुन यादव

Jashpur News : छत्तीसगढ़ के नागलोक के रूप में पहचान रखने वाले जशपुर में पाई जाती है 29 प्रजातियों के सांप….देखे वीडियो

(55 वर्ष) दोनों जमीन पर दरी डालकर सोए थे। आधी रात को गोपी उठा और

Bhilai Utai Crime News

कुल्हाड़ी से उसके गर्दन पर प्रहार कर दिया उसकी पत्नी ने वहीं दम तोड़ दिया

एकलौता बेटा और बेटी उतई पुलिस ने बताया कि आरोपी पति गोपी का एक

लड़क और लड़की है। दोनों की शादी हो गई है। प्राथमिक पूछताछ में गोपी यादव ने

बताया कि पत्नी और बेटा मिलकर उसे मारना चाहते थे। इसलिए उसे मार दिया

पाटन एसडीओपी आशीष बंछोर ने बताया कि बीती रात की घटना है कुल्हाड़ी से गर्दन पर

Sheopur UP News : पत्थर खदान के गड्ढे में भरे पानी में डूबे 2 बच्चे, मौके पर मौत

प्रहार कर महिला की हत्या कर दी गई है फिलहाल मामले की जांच जारी

 

Share this news

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us:
दिल्ली की हवा फिर से हुई जहरीली दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब, प्रदूषण संकट गहराया।