
Bharatpur Rajasthan : पानी की समस्या को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन...
हलैना (भरतपुर)
Bharatpur Rajasthan : पानी की समस्या को लेकर हलैना में महिलाओं ने प्रदर्शन किया, जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से पीने का पानी नहीं आने के कारण शाम को बेवर रोड पर जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया

Bharatpur Rajasthan : स्थानीय महिलाओं ने आरोप लगाया कि पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा , जिससे पशुओं को पानी पिलाने की समस्या बनी हुई है,साल 2022 में जल जीवन मिशन योजना के तहत करीब 2 करोड रुपए की पेयजल योजना स्वीकृत हुई
जिस योजना के तहत टंकी का निर्माण हो गया लेकिन गुजरे 2 साल के अंदर अभी तक पाइप की लाइन भी नहीं डली। एक सप्ताह के अंदर पानी की समस्या का समाधान नहीं होने पर महिलाओं ने उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया

दूसरी तरफ जहानपुर पंचायत के गांव तिलचिवी में पेयजल योजना के अंतर्गत अभी तक कार्य अधूरा पडा हुआ है,जिससे ग्रामीण जन पानी को तरस रहे हैं,गांव तिलचिवी में ग्रामीनजनों में काफी रोष व्याप्त है,काफी लंबा समय व्यतीत हो गया परंतु अभी तक पानी शुरू ही नहीं हुआ,