ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम
Lifestyle : Beauty Parlor Stroke Syndrome : आजकल हर कोई खूबसूरत दिखने के लिए ब्यूटी पार्लर का सहारा लेता है। हेयर वॉश करवाना भी ब्यूटी रूटीन का एक हिस्सा बन गया है। हालांकि, हाल ही में हुए शोध से यह खुलासा हुआ है कि पार्लर में हेयर वॉश करवाना, विशेष रूप से 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए, स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। यह स्थिति ‘ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम’ (Beauty Parlor Stroke Syndrome) के नाम से जानी जाती है।
‘ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम’ एक दुर्लभ लेकिन गंभीर स्थिति है, जो हेयर वॉश के दौरान गर्दन की नसों पर दबाव पड़ने के कारण हो सकती है।
‘ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम’ एक दुर्लभ लेकिन गंभीर स्थिति है। हालांकि, सही पोजीशन और सतर्कता अपनाकर इसे रोका जा सकता है। जब भी पार्लर जाएं, सुनिश्चित करें कि आप अपनी गर्दन की स्थिति पर ध्यान दें और किसी भी असुविधा को नज़रअंदाज़ न करें।
पार्लर में हेयर वॉश करवाना भले ही एक सामान्य प्रक्रिया लगती हो, लेकिन इसे हल्के में न लें। अपनी सेहत को प्राथमिकता दें और आवश्यक सावधानियां बरतें। खूबसूरत दिखने की चाहत में अपनी सेहत को खतरे में डालना समझदारी नहीं है। जागरूक रहें और स्वस्थ रहें।