
Barabanki Latest News : भूमाफियाओं ने मृतक को सरकारी कागजों में किया जिंदा...पढ़े पूरी स्टोरी
बाराबंकी वरुण सिंह
Barabanki Latest News : बाराबंकी : अक्सर आपने सुना होगा कि व्यक्ति जिंदा होता है लेकिन उसे मृतक दर्शा दिया जाता है, जिसके बाद वह कानूनी दांव पेंच में उलझकर स्वयं को जीवित सिद्ध करने की जद्दोजहद में लगा रहता है,
Barabanki Latest News : लेकिन अब एक ऐसा मामला आया है जिसमे 7 साल पहले मृत हुए व्यक्ति क फर्जी हस्ताक्षर करवा कर उसकी भूमि को अकृषिक घोषित करवा लिया, मृतक के बेटे को जब यह बात पता चली तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई, मामला अब सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का पास पहुंचा, प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान लिया है।
Barabanki Latest News : मामला यूपी के बाराबंकी का है, वही बाराबंकी जो राजधानी लखनऊ का सबसे निकटवर्ती जनपद है, दूसरे शब्दों में इसे छोटा नोएडा भी कहा जाता है, एक तरफ धार्मिक नगरी अयोध्या और दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ के मध्यांचल में पड़ने के कारण यहां की जमीनी सोने के भाव बिकती है,
इसी का चलते यह राजस्व के तमाम मामले भी सामने निकल कर आते है, ऐसा ही एक मामला आया है राजस्व ग्राम पल्हरी का, जहां के रहने वाले सलमान ने विपक्षी अबू बकर पर आरोप लगाते हुए बताया कि सलमान के मृतक पिता लड्डन पुत्र मुस्तफा जिला बाराबंकी की मृत्यु हो चुकी है,
जिसके साक्ष्य का रूप में मृतक प्रमाण पत्र भी जारी किया जा चुका है, के उपरान्त भी जालसाज अबू वकर व उसकी माता सिद्दीक खातून उर्फ हाजरा बानो द्वारा दिनांक 03.11.2023 को प्रार्थी के मृतक पिता के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कूट रचना व जालसाजी द्वारा उपजिलाधिकारी न्यायिक के न्यायालय पर शपथ पत्र दाखिल करके प्रार्थी के मृतक पिता लड्डन व चाचा सग्गन व कल्लू के
अंगूठा व हस्ताक्षर बनाकर शपथ पत्र दाखिल करके कृषक भूमि को अकृषक भूमि घोषित करवा लिए है। सलमान का आरोप है कि उसके खेत में अवैध कब्जा करने का प्रयास भी किया जा रहा है, सलमान का कहना है कि उसके पिता लड्डन पुत्र मुस्तफा की मृत्यु दिनांक 31.08.2017 को हो गयी थी। उनका मृत्यु प्रमाण पत्र दिनांक 07.09.2017 को निर्गत किया गया है,
प्रार्थी के ग्राम सभा पल्हरी के निवासी अबू वकर व उसकी माता सिद्दीक खातून उर्फ हाजरा बानो ने न्यायालय उपजिलाधिकारी न्यायिक नवाबगंज बाराबंकी के न्यायालय पर अन्तर्गत धारा 80 उ०प्र० राजस्व संहिता के तहत सिद्दीक खातून उर्फ हाजरा बानो बनाम उ0प्र0 सरकार ग्राम पल्हरी परगना प्रतापगंज तहसील नवाबगंज जिला बाराबंकी के नाम वाद दाखिल किया गया
उक्त वाद में प्रार्थी चाचा मृतक पिता लड्डन पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम पल्हरी के फर्जी हस्ताक्षर अंगूठा शपथ पत्र दिनांक 03.11.2023 पर बनाये गये तथा चाचा सग्गन व कल्लू के हस्ताक्षर व अंगूठा फर्जी लगाकर न्यायालय पर दाखिल किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए
प्रार्थनापत्र में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त फर्जी शपथ पत्र के आधार पर न्यायालय को धोखा देकर न्यायालय को गुमराह करते हुए फर्जी तरीके से कूट रचना द्वारा धारा 80 के अन्तर्गत प्रार्थी के पिता व चाचा की भूमि गाटा संख्या 1849 रक्बा 0.162 हे0 भूमि में
से रक्बा 0.036 हे0 व गाटा संख्या-1847 रकबा 0.091 हे0 कुल दो किता भूमि में (2) से कुल रक्बा 0.127 हे0 भूमि को गैर कृषक भूमि अंकित करवाकर प्रार्थी व प्रार्थी के चाचा की भूमि पर अबू वकर पुत्र इमरान निवासी ग्राम पल्हरी थाना सफदरगंज ने जबरन कब्जा करके सड़क आदि बनवा रहे है। वी/ओ: पीड़ित का कहना है कि उक्त जालसाजी की जानकारी
होने पर प्रार्थी व उसके चाचा कल्लू व सग्गन अबू वकर के पास गये और उनसे कहा कि आप हमारी जमीन पर कैसे कब्जा कर रहे है, इस पर वह नाराज हो गया और प्रार्थी व प्रार्थी के चाचा को गालियां देकर भगा दिया। वही जब यह मामला सोशल मीडिया के गलियारों में पंहुचा तब अनादि टीम ने इसकी छानबीन शुरू की, जानकारी मिली की पीड़ित ने इस मामले से जुड़ी शिकायत
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी से भी की है, जिसके सम्बन्ध में कप्तान ने प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज को मामले की संपूर्ण जांच करवाने तथा नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए है, लेकिन प्रश्नगत मामला अभी सफदरगंज पुलिस ने लंबित कर रखा है, वही प्रथम दृष्टया मामला राजस्व न्यायालय से संबंधित होने के
चलते SDM नवाबगंज से भी बातचीत की गई, जिसमे SDM सदर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, पीड़ित व्यक्ति को कार्यालय बुलाया गया है, एसडीएम बिजय कुमार त्रिवेदी का कहना है इस मामले में दोषी पाए गए लोगो पर समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाकर पीड़ित को न्याय दिलवाया जाएगा।

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.