
Amit Shah: नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के दौरे से पहले एक सकारात्मक खबर साझा की। उन्होंने मंगलवार को बताया कि नक्सलवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों की संख्या 12 से घटकर अब मात्र 6 रह गई है। शाह 4 अप्रैल को बस्तर का दौरा करने वाले हैं।
Amit Shah: नक्सल मुक्त भारत की दिशा में कदम
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार नक्सलवाद के खिलाफ सख्त रुख और सर्वांगीण विकास के प्रयासों के जरिए एक मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध भारत बना रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने के लिए संकल्पबद्ध है।
Amit Shah: सोशल मीडिया पर बयान
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की ओर बढ़ते हुए आज देश ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। वामपंथी उग्रवाद से सबसे अधिक प्रभावित जिलों की संख्या 12 से घटकर अब सिर्फ 6 रह गई है। यह मोदी सरकार की दृढ़ नीति का परिणाम है।”
Amit Shah: गृह मंत्रालय के आंकड़े
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार, वामपंथी उग्रवाद (LWE) प्रभावित जिले वे हैं जहां नक्सली गतिविधियां और हिंसा अब भी देखी जाती है। इनमें से कुछ जिलों को ‘सर्वाधिक प्रभावित जिले’ की श्रेणी में रखा गया है, जो 2015 में शुरू की गई परिभाषा है। इसके अलावा, 2021 में ‘चिंताजनक जिले’ नामक एक नई उप-श्रेणी बनाई गई थी। पिछली समीक्षा में ‘सर्वाधिक प्रभावित जिलों’ की संख्या 12 थी। आंकड़ों के मुताबिक, 2015 में ऐसे 35 जिले, 2018 में 30 जिले और 2021 में 25 जिले थे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.