
Airtel-Blinkit
Airtel-Blinkit: मुंबई। टेलीकॉम सेक्टर की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई और अनोखी सुविधा की शुरुआत की है। अब एयरटेल ग्राहक सिर्फ 10 मिनट में अपने घर पर सिम कार्ड मंगवा सकते हैं, और यह सब संभव होगा कंपनी की ब्लिंकिट के साथ साझेदारी से। इस क्विक कॉमर्स मॉडल के तहत, एयरटेल ने देश के 16 प्रमुख शहरों में यह सेवा शुरू कर दी है और भविष्य में इसे अन्य शहरों व कस्बों में भी विस्तार देने की योजना है।
Airtel-Blinkit: इस सेवा के तहत ग्राहक मात्र 49 रुपये के नाममात्र शुल्क पर घर बैठे सिम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। डिलीवरी के बाद, वे ई-केवाईसी प्रक्रिया के ज़रिए आसानी से सिम को सक्रिय कर सकते हैं। ग्राहक चाहे तो प्रीपेड या पोस्टपेड योजना चुन सकते हैं, या फिर एमएनपी (मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी) के माध्यम से अपना पुराना नंबर एयरटेल में पोर्ट कर सकते हैं।
Airtel-Blinkit: संपूर्ण प्रक्रिया को आसान और डिजिटल बनाया गया है, जिससे ग्राहक एक ऑनलाइन लिंक के माध्यम से एक्टिवेशन वीडियो देखकर पूरे प्रोसेस को समझ सकते हैं। किसी भी तरह की सहायता के लिए ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप या फिर 9810012345 पर संपर्क कर सकते हैं।
Airtel-Blinkit: एयरटेल कनेक्टेड होम्स के सीईओ और मार्केटिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ शर्मा ने इस साझेदारी पर कहा, “हमारा उद्देश्य हमेशा ग्राहकों के अनुभव को बेहतर और आसान बनाना रहा है। ब्लिंकिट के साथ मिलकर यह 10 मिनट की सिम डिलीवरी सेवा उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।” ब्लिंकिट के संस्थापक और सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने भी कहा, “हमारा लक्ष्य ग्राहकों का समय और झंझट दोनों कम करना है। एयरटेल के साथ मिलकर हम ग्राहकों तक तेज और आसान सेवा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
Airtel-Blinkit: फिलहाल यह सेवा इन 16 शहरों में शुरू हो चुकी है:
मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम, सूरत, चेन्नई, भोपाल, इंदौर, फरीदाबाद, सोनीपत, अहमदाबाद, बेंगलुरु, पुणे, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद। ग्राहकों को सिम मिलने के 15 दिनों के भीतर एक्टिवेशन कराना अनिवार्य होगा, ताकि ट्रांजिशन स्मूद और परेशानी रहित हो।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.