
Excise inspector arrested taking bribe: 25 हजार रुपए रिश्वत लेते आबकारी निरीक्षक गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई
Action of Waqf Board in Raipur: रायपुर। रायपुर में वक्फ बोर्ड की ताजा कार्रवाई ने व्यापारियों में खलबली मचा दी है। शहर के प्रमुख इलाकों मालवीय रोड और हलवाई लाइन में स्थित 40 दुकानों पर वक्फ बोर्ड ने अवैध कब्जे का दावा किया है। इन दुकानदारों को नोटिस भेजे गए हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
Action of Waqf Board in Raipur: क्या है पूरा मामला?
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने खुलासा किया है कि प्रदेश में लगभग 400 वक्फ संपत्तियों पर फर्जी रजिस्ट्री के जरिए कब्जा किया गया है। रायपुर जिले में ऐसी 78 संपत्तियां चिह्नित की गई हैं। इनमें से कई दुकानें पहले किराए पर थीं, लेकिन बाद में दुकानदारों ने खुद को मालिक घोषित कर लिया।
Action of Waqf Board in Raipur: वक्फ संपत्ति की बिक्री पर रोक
वक्फ बोर्ड के नियमों के अनुसार, वक्फ संपत्तियों को किराए पर दिया जा सकता है, लेकिन उनकी बिक्री नहीं की जा सकती। बोर्ड का आरोप है कि पूर्व मुतवल्लियों (संपत्ति प्रबंधकों) ने सांठगांठ कर इन दुकानों और जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री कराई। अब इन रजिस्ट्रियों को रद्द करने के लिए बोर्ड ने प्रशासन को पत्र लिखा है और कार्रवाई शुरू कर दी है।
Action of Waqf Board in Raipur: 500 करोड़ की संपत्ति पर बोर्ड की नजर
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने बताया कि छत्तीसगढ़ में वक्फ की संपत्तियों की कुल कीमत लगभग 500 करोड़ रुपये है। बोर्ड का लक्ष्य इन सभी संपत्तियों को कब्जे से मुक्त कराना है। बिलासपुर में सबसे अधिक 123 संपत्तियों पर अवैध कब्जा पाया गया है, जबकि दुर्ग में यह संख्या सबसे कम है।
डॉ. राज ने कहा कि इस मामले में और भी कई खुलासे सामने आएंगे। बोर्ड ने सभी जिलों को पत्र भेजकर फर्जी रजिस्ट्रियों को निरस्त करने, किराएदारों से नए सिरे से किरायानामा करने और दोषी मुतवल्लियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Action of Waqf Board in Raipur: मालवीय रोड और हलवाई लाइन की दुकानों पर दावा
वक्फ बोर्ड ने रायपुर के पॉश इलाकों मालवीय रोड और हलवाई लाइन की 40 दुकानों पर अपना हक जताया है। बोर्ड का कहना है कि ये दुकानदार पहले किराएदार थे, जो बाद में मालिक बन गए। इन संपत्तियों को वक्फ बोर्ड के नाम दर्ज करने के लिए कलेक्टर और एसपी को पत्र लिखा गया है। साथ ही दुकानदारों को नोटिस भी जारी किए गए हैं।
Action of Waqf Board in Raipur: व्यापारियों में बेचैनी
नोटिस मिलने के बाद व्यापारी पुराने दस्तावेजों और रजिस्ट्री की प्रतियों के साथ जवाब दे रहे हैं। कुछ व्यापारी इस मामले को लेकर पहले ही कोर्ट में हैं। माना जा रहा है कि यह विवाद जल्द ही वक्फ ट्रिब्यूनल तक पहुंच सकता है।