Check Webstories
MP Sagar News : मप्र में स्कूल चले हम अभियान को ठेंगा दिखाती तस्वीरे कीचड़ से सने रास्ते से निकलने को मजबूर पढ़ने वाले नन्ने नन्ने बच्चे….
सागर, राकेश यादव MP Sagar News : सागर : मप्र में सरकार लाखों करोड़ो रूपये के विकास कार्यो का जाल बिछाने में लगी हुई है वही तस्वीर सागर जिला मुख्यालय से महज 50 किमी दूर रहली विकासखण्ड के ग्राम ढोड़ा से सामने आई है Chhattisgarh news : नाबालिग बच्ची से बलात्कार मामले में महिला वकील गिरफ्तार…जानें पूरा मामला MP Sagar News : जहां स्कूल को जाने वाला रास्ता विकास कार्य को उजागर करने के लिये काफी है। वही स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राये का भविष्य अंधकार में जाता हुआ नजर आ रहा है इसका कारण उबड़ खाबड़ कीचड़ से युक्त रास्ता होने से नन्ने नन्ने बच्चों को हाथ में चप्पल लेकर कीचड़ में सने रास्ते से निकलने से बच्चें स्कूल जाने से कतरने लगे हैंMP Sagar News
वही यह तस्वीर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं जिम्मेदार शासकीय कर्मचारियों पर सवाल खड़े कर रही है क्या छोटे छोटे बच्चों का भविष्य जिम्मेदारो को नज़र नही आ रहा वही स्कूल शिक्षा विभाग एवं जिम्मेदार इस तस्वीर को देखे जो मप्र में अरबो रुपये खर्च करके बच्चों की मूलभूत सुविधाएं देने का दम भरती है वह भी यह तस्वीर देखे सरकार स्कूल चले हम अभियान पर कितना भी जोर क्यो न दे लेकिन धरातल की स्थिति मप्र के मुख्यमंत्री खुद देखे आला अधिकारी देखे वही ग्रामीणों का कहना है कि हमारे बच्चे बड़ी मुश्किल से गुजरते है अब हमारे बच्चे स्कूल जाने तक को मना करने लगे है। बारिश के 4 महीने बड़ी मुसीबत के होते है वही शासकीय स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक से पूंछा गया तो उन्होंने बताया कि हम अभी स्कूल में पदस्थ हुए है इस रास्ते की मुझे ज्यादा जानकारी नही हैं। MP Breaking : एक पेड़ मां के नाम’ अभियान कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम मोहन यादव पंचायत सचिव सोनू सेन ने दूरभाष पर गैर जिम्मेदाराना जबाब देते हुए कहा की पंचायत में ऐसे कोई भी रोड की जानकारी नही हैं..जब सचिव महोदय को ही नही अपने पंचायत की जानकारी तो फिर अन्य लोगों को कैसे होंगी…. रहली जनपद सीईओ आर जी अहिरवार ने मामला गम्भीर होने के कारण बाईट देने से साफ इनकार कर दिया वही जनपद सीईओ द्वारा मामला दबाने की कोशिश की गई वही इस मामले को लेकर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश कपश्या भागते नज़र आयेDiscover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.