
UK Convocation Parade Ceremony
UK Convocation Parade Ceremony
UK Convocation Parade Ceremony : देहरादून : उत्तराखंड को आज मिलेंगे 9 महीने की ट्रेनी के बाद 231 प्रशिक्षु मुख्य आरक्षी पुलिस लाईन, देहरादून में प्रशिक्षु मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार) की दीक्षान्त परेड का आयोजन
Lucknow Breaking : ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल की शुरुआत आज 28 मई से शुरु….
UK Convocation Parade Ceremony : दीक्षान्त परेड में मुख्य अतिथि के रूप में डीजीपी अभिनव कुमार लेंगे परेड की सलामी कुल 69 महिला और 162 पुरुष शामिल सभी प्रशिक्षु मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार) होंगे हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात
पुलिस लाईन, देहरादून में प्रशिक्षु मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार) की दीक्षान्त परेड का भव्य आयोजन किया गया। परेड़ में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के डीजीपी अभिनव कुमार ने शिरकत की। इस दौरान उन्होने उत्कर्षठ प्रदर्शन करन वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया
BJP tweeted on social media : सुशासन पर भाजपा का ट्वीट………
गया। डीजीपी अभिनव कुमार ने सभी प्रशिक्षुओँ को हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएँ दी। उन्होने बताया कि 21 अगस्त 2023 को 9 माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया था। इसमें 231 मुख्य आरक्षी, पुलिस दूरसंचार का प्रशिक्षण आज पूरा हो गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.