Pakistan
Pakistan: इस्लामाबाद: पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने वर्षांत प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने स्वीकार किया कि मई 2025 में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना के महत्वपूर्ण नूर खान एयरबेस (रावलपिंडी के चकलाला क्षेत्र में) को गंभीर क्षति पहुंची और वहां तैनात सैन्यकर्मी घायल हुए। डार ने कहा कि भारत ने 36 घंटों में कम से कम 80 ड्रोन भेजे, जिनमें से 79 को रोक लिया गया, लेकिन एक ड्रोन ने सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया।
Pakistan: यह स्वीकारोक्ति पाकिस्तान के शुरुआती दावों के विपरीत है, जिसमें न्यूनतम नुकसान बताया गया था। मैक्सर टेक्नोलॉजीज की 13 मई 2025 की सैटेलाइट इमेजेस में नूर खान सहित कई एयरबेस पर व्यापक क्षति दिखाई दी थी।
Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी थी। जवाब में भारत ने 7 मई को आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जो बाद में सैन्य प्रतिष्ठानों तक विस्तारित हुए। संघर्ष 10 मई को सीजफायर से समाप्त हुआ।
