Defence Minister Rajnath Singh
DAC Approval: नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आज रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की साल की अंतिम बैठक हो रही है। इस बैठक में भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमता बढ़ाने के लिए कई प्रमुख स्वदेशी परियोजनाओं को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली एनसीआर को हवाई खतरों से बचाने वाली स्वदेशी एकीकृत वायु रक्षा प्रणाली को हरी झंडी दिखाई जा सकती है।
DAC Approval: भारतीय सेना की ड्रोन क्षमता मजबूत करने के लिए लगभग 850 लोइटरिंग मुनिशन्स (कामिकाजे ड्रोन) की खरीद पर फैसला लिया जा सकता है। नौसेना के युद्धपोतों की सुरक्षा के लिए स्वदेशी मध्यम दूरी की सतह-से-वायु मिसाइल (MRSAM) प्रणालियों की बड़ी संख्या में खरीद का प्रस्ताव भी चर्चा में है।
DAC Approval: वायुसेना के लिए 200 किमी से अधिक रेंज वाली एस्ट्रा मार्क-2 वायु-से-वायु मिसाइलों के विकास और खरीद के साथ-साथ कुछ मेटियोर मिसाइलों की खरीद पर मंजूरी संभावित है। इसके अलावा, अमेरिका से दो MQ-9B सी गार्जियन ड्रोन को तीन साल की लीज पर लेने का निर्णय हो सकता है (भारत ने पहले 31 ड्रोनों का सौदा किया है)।
DAC Approval: बैठक में 120 किमी रेंज वाले पिनाका रॉकेट के विकास, टी-90 टैंकों के स्वदेशी नवीनीकरण, इजराइल से स्पाइस-1000 बम और मिड-एयर रिफ्यूलर विमानों की खरीद पर भी विचार होगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






