Share Market, शेयर बाजार
Share Market: मुंबई: वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और ब्लू-चिप शेयरों में खरीदारी के चलते गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 376.89 अंक की बढ़त के साथ 83,836.04 अंक पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 81.5 अंक चढ़कर 25,679.15 अंक पर कारोबार कर रहा था।
Share Market: रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे मजबूत होकर 88.62 पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और डॉलर की कमजोरी से बाजार को समर्थन मिला। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एशियन पेंट्स के शेयरों में 4.5% की बड़ी बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, अडानी पोर्ट्स, ट्रेंट और एलएंडटी के शेयर भी बढ़त में रहे। वहीं पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
Share Market: एशियाई बाजारों में भी सकारात्मक रुख देखने को मिला, जहां जापान का निक्केई, हांगकांग का हैंग सेंग और दक्षिण कोरिया का कोस्पी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। इस बीच, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर चर्चाएं जारी हैं। मंगलवार को विदेशी निवेशकों ने 1,067 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों ने 1,202 करोड़ रुपये की खरीदारी की।
