Coal Scam: सूर्यकांत तिवारी, सौम्या चौरसिया, रानू साहू समेत 18 आरोपियों की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली
Coal Scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला घोटाले मामले में जेल में बंद 18 आरोपियों की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज प्रस्तावित सुनवाई फिलहाल टल गई है। इस मामले में सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू और पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया समेत कई हाई-प्रोफाइल आरोपी रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं।

Coal Scam: जमानत याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच, जिसमें जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटेश्वर सिंह शामिल हैं, के समक्ष होनी थी। हालांकि, तकनीकी कारणों के चलते इस पर सुनवाई नहीं हो सकी और अब अगली तारीख का इंतजार किया जा रहा है। मामले से जुड़े पक्षों और परिजनों की निगाहें सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई पर टिकी हैं।
