
मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के झावल क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। अफजलपुर थाना क्षेत्र में झाड़ियों से एक नवजात शिशु मिला, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया। ग्रामीणों ने बच्चे की रोने की आवाज सुनी और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची अफजलपुर थाना पुलिस ने नवजात को बचाया और उसे जिला अस्पताल रेफर किया।
जिला अस्पताल में नवजात को आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। कलयुगी मां ने अपने बच्चे को जन्म देकर झाड़ियों में फेंक दिया। इस घटना से जिले में हड़कंप मच गया है और लोग आक्रोशित हैं।
अफजलपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बच्चे को कौन छोड़ गया और इसके पीछे की वजह क्या थी। डॉक्टर नवजात को बचाने की कोशिश में जुटे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.