विशेष हास्य योग शिविर में शामिल हुए सिंघानिया बिल्डकॉन के CMD सुबोध सिंघानिया
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
विशेष हास्य योग शिविर में शामिल हुए सिंघानिया बिल्डकॉन के CMD सुबोध सिंघानिया
रायपुर : विशेष हास्य योग शिविर : राजधानी रायपुर के अनुपम गार्डन में हास्य योग के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर शनिवार सुबह एक विशेष हास्य योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का संचालन विश्व हास्य योग गुरु जितेन कोही के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को हास्य योग के अभ्यास और इससे होने वाले स्वास्थ्य लाभों की जानकारी दी गई।
सुबोध सिंघानिया ने कहा, “आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग हंसना भूल गए हैं। काम के साथ हंसना भी उतना ही जरूरी है।”
उन्होंने यह भी बताया कि हास्य योग के अभ्यास से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव और स्वास्थ्य लाभ हुए हैं। उन्होंने सभी से हास्य योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की अपील की।
हास्य योग की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस आयोजन को रजत जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में लोगों ने हंसी के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लाभ महसूस किए।
हास्य योग के रजत जयंती समारोह ने यह संदेश दिया कि जीवन में हंसी और स्वास्थ्य का महत्व कितना जरूरी है। प्रतिभागियों ने इस सहज योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।