
Youtuber Arrested
Youtuber Arrested: चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में एक और यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है। रूपनगर जिले के महलां गांव निवासी जसबीर सिंह, जो ‘जान महल’ नामक यूट्यूब चैनल का संचालन करता है, को पाकिस्तानी खुफिया एजेंट से संबंध और जासूसी नेटवर्क से जुड़े होने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। जसबीर के यूट्यूब चैनल पर 10 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी जसबीर का संपर्क हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से भी था, जिसे पहले ही जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का दावा है कि यह मामला एक आतंकी समर्थित जासूसी नेटवर्क से जुड़ा हुआ है।
Youtuber Arrested: पाकिस्तान से संबंध और कार्यक्रम में भागीदारी
जांच में सामने आया है कि जसबीर सिंह का संपर्क दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी था, जिसे हाल ही में भारत से निष्कासित किया गया है। पुलिस ने बताया कि जसबीर वर्ष 2020, 2021 और 2024 में तीन बार पाकिस्तान जा चुका है। वह दिल्ली में आयोजित ‘पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस’ समारोह में भी शामिल हुआ था, जहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों और व्लॉगर्स से हुई थी।
Youtuber Arrested: डिजिटल साक्ष्य मिटाने की कोशिश
डीजीपी ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद जसबीर सिंह ने अपने डिजिटल संपर्कों और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को नष्ट करने का प्रयास किया, जिससे वह जांच एजेंसियों की नजर से बच सके। हालांकि, मोहाली स्थित राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (SSOC) ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।