
यवतमाल दाल मिल हादसा
यवतमाल: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में एक दाल मिल में भीषण हादसा हुआ। महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) क्षेत्र में स्थित मनोरमा जैन दाल मिल में काम के दौरान स्टील से बना भंडारण ढांचा ढह गया, जिसके मलबे में दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब भंडारण इकाई अचानक टूटकर पांच मजदूरों पर गिर पड़ी। इस हादसे में वर्धा जिले के निवासी सुपरवाइजर भावेश कडवे, मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के रामपुर निवासी मुकेश कायले और सुरेश कायले की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, खंडवा के करनसिंह धुर्वे और एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक तौर पर भंडारण इकाई की गुणवत्ता और रखरखाव पर सवाल उठ रहे हैं। मृतकों में दो मजदूर मध्य प्रदेश के थे, जबकि एक महाराष्ट्र के वर्धा का निवासी था।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.