
बॉस पर क्यों बरसी बेबस मां : जानें मामले की असल वजह
पुणे। जान का आपको भी ऐसे लोगों से नफ़रत हो जाएगी। पुणे में एक कंपनी के बॉस के संत्रास से एक चार्टड अकाउंटेंट ने ख़ुदकुशी कर ली। बेटी की मौत से दुखी उसकी मां ने बॉस पर जमकर बरसी।
बॉस पर क्यों बरसी बेबस मां: जानें पूरा मामला
दरअसल पुणे 26 वर्षीय एना नामक चार्टर अकाउंटेंट की सुसाइड का मामला सामने आया है। युवती की मां ने उसके बॉस पर अत्यधिक काम का प्रेशर डालने का आरोप लगाया है। युवती का नाम एना था। उसने मार्च 2024 में ईवाई पुणे में नौकरी शुरू की थी और चार माह में ही काम का अधिक प्रेशर नहीं सह पाई और आत्महत्या कर ली।
बेटी के निधन की खबर सुनते ही बेबस मां ने लिखा पत्र:
एना की मां अनीता के लगाए आरोप के मुताबिक पुणे महाराष्ट्र में एक 26 वर्षीय युवती (एना ) की मौत का मामला सुर्खियों में है। चार्टर एकाउंटेंट रही एना की मां ने उसके बॉस पर आरोप लगाया है कि उसको इतना ज्यादा काम देने के कारण एना तनाव में आ गई थी। एना ने मार्च 2024 में ईवाई पुणे में नौकरी शुरू की थी जुलाई 2024 में ही उसकी मौत का मामला सामने आया। मां के लिखे पत्र के बाद यह मामला चर्चा में आया है।
ईवाई अध्यक्ष को लिखा पत्र:
एना की मां अनीता अगस्तियो ने ईवाई के अध्यक्ष को लिखे पत्र में अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है।
4 महीने में ही मौत की खबर आई:
एना की मौत पर अनीता ने पत्र में लिखा मैं यह पत्र एक दुखी व बेबस मां के रूप में लिख रही हूं, जिसने अपनी अनमोल बेटी को खो दिया है। मेरी बेटी ने 19 मार्च 2024 को ईवाई पुणे में ज्वाइन हुई, लेकिन 4 महीने बाद मेरी दुनिया को मेरी बच्ची की निधन की खबर मिली। मेरी बेटी की उम्र मात्र 26 वर्ष थी।
Deoria News : पति-पत्नी को पेड़ में रस्सी से बांधकर लोहे की गर्म रॉड से दागा…वीडियो
मैनेजमेंट की नीयत पर उठे सवाल:
एना इस टीम में ज्वाइन हुई तो बताया था कि अधिक काम का बोझ होने के कारण सभी कर्मचारी इस्तीफा दे दिया करते हैं। एना को कहा टीम मैनेजर ने तुम्हें हमारे टीम के प्रति लोगों की राय बदलनी होगी। मेरी बेटी को यह एहसास नहीं था कि वह अपनी जान देकर उसका भुगतान करेगी।
वीकेंड और रातों में भी काम का प्रेशर:
पत्र में आगे लिखा कि एना के पास काम बहुत ज्यादा था उसे आराम करने का समय नहीं था मैनेजमेंट उसे क्रिकेट माचो के दौरान फिर से निर्धारित कामों को करने के लिए दिन के अंत में काम दिया जाता था ना वीकेंड का पता रहता था और ना उसे रात का पता रहता था उसे आराम करने का काम ही नहीं था।