
WCL 2025
WCL 2025: नई दिल्ली/बर्मिंघम : वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को बर्मिंघम में होने वाला हाई-वोल्टेज मुकाबला अब रद्द कर दिया गया है। यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के चलते भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में भारी तनाव देखा जा रहा है।
इस मुकाबले को लेकर पहले से ही विवाद बना हुआ था, क्योंकि भारत के कई दिग्गज पूर्व क्रिकेटर्स हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और यूसुफ पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने से इनकार कर दिया था।
WCL 2025: पहलगाम हमले के बाद क्रिकेट पर असर
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में भारत के 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिसके पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकियों का हाथ माना गया। इस घटना के बाद भारत ने कड़ा जवाब देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकियों को मारा और पाकिस्तान के खिलाफ कई रणनीतिक प्रतिबंध भी लगाए। इस राष्ट्रीय भावनात्मक पृष्ठभूमि में फैंस और पूर्व खिलाड़ियों ने एक सुर में मांग की कि अब भारत को पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए।
WCL 2025: क्रिकेटर्स के बहिष्कार से टूटी टीम इंडिया
भारत के चार प्रमुख पूर्व क्रिकेटर्स हरभजन, धवन, रैना और यूसुफ पठान ने सोशल मीडिया और इंटरव्यूज़ के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया कि वे ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के पक्ष में नहीं हैं। इससे टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन तय नहीं हो सकी और मैच को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा। इस फैसले को देशभर के क्रिकेट फैंस और आम नागरिकों का समर्थन मिला है, जिन्होंने इसे राष्ट्रहित में लिया गया साहसिक कदम बताया है।
WCL 2025: अफरीदी का बयान और धवन का जवाब
इस पूरे मामले के बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के भड़काऊ बयान ने स्थिति को और तनावपूर्ण बना दिया। उन्होंने भारत के खिलाफ उकसाने वाले शब्दों का प्रयोग किया, जिस पर भारत के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन ने कड़ा जवाब दिया। धवन ने कहा कि देश के खिलाफ कोई भी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्रिकेट से ऊपर देश है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.