WAVES Summit 2025: पीएम मोदी ने WAVES समिट 2025 का किया भव्य उद्घाटन, सिनेमा और संस्कृति के योगदान को किया सम्मानित
WAVES Summit 2025: मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में आयोजित विश्व रचनात्मकता सम्मेलन WAVES समिट 2025 का शानदार उद्घाटन किया। इस समिट में भारत और विश्व भर के प्रख्यात कलाकार, फिल्म निर्माता, संगीतकार, और रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े दिग्गज एक मंच पर एकत्र हुए। उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी का प्रेरक संबोधन उपस्थित बॉलीवुड हस्तियों और दर्शकों के लिए यादगार रहा।
WAVES Summit 2025: भारतीय सिनेमा की गौरवशाली विरासत
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने भारतीय सिनेमा की समृद्ध यात्रा को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि 3 मई 1913 को दादा साहेब फाल्के द्वारा निर्मित भारत की पहली फीचर फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ ने सिनेमाई इतिहास की नींव रखी थी। इस विरासत की बदौलत आज भारतीय फिल्में वैश्विक मंचों, जैसे ऑस्कर, पर अपनी छाप छोड़ रही हैं। पीएम ने ‘आरआरआर’ की वैश्विक सफलता और ए.आर. रहमान की संगीतमय कृतियों का जिक्र करते हुए कहा, “भारतीय रचनात्मकता आज विश्व के कोने-कोने में लोगों के दिलों को जीत रही है। हमारा लक्ष्य है कि भारतीय सिनेमा हर मन को छूए। विकसित भारत की यह यात्रा अब गति पकड़ रही है।”

WAVES Summit 2025: भावनाओं का संसार
प्रधानमंत्री ने कला को केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि भावनाओं का एक विशाल संसार बताया। उन्होंने कालिदास की कालजयी रचना ‘अभिज्ञान शाकुंतलम’ का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय साहित्य और कला ने विश्व को हमेशा से प्रेरित किया है। पीएम ने WAVES समिट को रचनात्मकता, नवाचार और वैश्विक सहयोग का एक अनूठा मंच बताया, जो संस्कृति, सिनेमा, संगीत, और गेमिंग जैसे क्षेत्रों को एक सूत्र में पिरोता है।
#WATCH | Mumbai | At WAVES 2025, PM Modi says, “In the coming years, the creative economy can increase its contribution to India’s GDP…Today, India is emerging as a global hub for film production, digital content, gaming, fashion, music and live concerts…This is the dawn of… pic.twitter.com/nRDtx1dfvQ
— ANI (@ANI) May 1, 2025
WAVES Summit 2025: वैश्विक मंच पर भारत की रचनात्मक शक्ति
समिट में बॉलीवुड के दिग्गजों जैसे शाहरुख खान, ए.आर. रहमान, श्रेया घोषाल, और एस.एस. राजामौली के साथ-साथ कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां भी शामिल हुईं। पीएम मोदी ने कहा, “यह समिट सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि एक ऐसी लहर है जो रचनात्मक उद्योग को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। यहां 100 से अधिक देशों के कलाकार, निवेशक, और नीति निर्माता एकत्र हुए हैं।” उन्होंने इस आयोजन को भारत की रचनात्मक शक्ति को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया।
WAVES Summit 2025: WAVES समिट 2025 न केवल भारत की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने का मंच है, बल्कि वैश्विक रचनात्मक सहयोग को बढ़ावा देने का भी एक सुनहरा अवसर है। यह आयोजन भारतीय सिनेमा और कला को नई दिशा देने का वादा करता है।

1 thought on “WAVES Summit 2025: पीएम मोदी ने WAVES समिट 2025 का किया भव्य उद्घाटन, सिनेमा और संस्कृति के योगदान को किया सम्मानित”