
WAR 2 : फैंस को मिला बर्थडे सरप्राइज, रिलीज हुआ जूनियर NTR और ऋतिक रोशन की वॉर 2 का टीजर
WAR 2 : मुंबई। साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर उनके फैंस को मिला एक खास तोहफा यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की अगली पेशकश ‘वॉर 2’ का मच अवेटेड टीजर सोमवार को जारी कर दिया गया। इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं, और वो भी एक दमदार निगेटिव किरदार के साथ।
इस हाई-वोल्टेज एक्शन फिल्म में उनके साथ नजर आएंगे बॉलीवुड के एक्शन सुपरस्टार ऋतिक रोशन, जो एक बार फिर RAW एजेंट ‘कबीर’ के रोल में धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। फिल्म 2019 की सुपरहिट ‘वॉर’ का सीक्वल है, जिसमें पहले टाइगर श्रॉफ और ऋतिक की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।
WAR 2 : अयान मुखर्जी की निर्देशन में बनी एक्शन ब्लॉकबस्टर
‘वॉर 2’ का निर्देशन किया है अयान मुखर्जी ने, जिन्होंने इससे पहले ब्रह्मास्त्र जैसी विजुअली दमदार फिल्म से अपनी खास पहचान बनाई थी। फिल्म का टीजर एक्शन, थ्रिल और सिनेमैटिक विजुअल्स से भरपूर है। कार चेज, हवाई फाइट, हाइटेक गन बैटल और क्लोज कॉम्बैट हर सीन में एड्रेनालिन रश साफ झलकता है।
WAR 2 : जूनियर एनटीआर की एंट्री और ऋतिक से टक्कर
टीजर में जूनियर एनटीआर की एंट्री बेहद प्रभावशाली है। निगेटिव रोल में उनका लुक और ऋतिक के साथ उनकी भिड़ंत ने फिल्म के प्रति उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है। ऋतिक रोशन इस बार और भी अधिक मस्कुलर और एग्रेसिव अवतार में दिख रहे हैं, जो दर्शकों को रिझाने के लिए काफी है।
WAR 2 : कियारा आडवाणी का ग्लैमर और रोमांस
फिल्म में कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं। टीजर में उनका ग्लैमरस लुक और ऋतिक के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनकी मौजूदगी फिल्म को एक संतुलित रोमांटिक और ग्लैमरस टच देती है।
WAR 2 : 14 अगस्त 2025 को होगी वर्ल्डवाइड रिलीज
वॉर 2 को 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में वर्ल्डवाइड रिलीज किया जाएगा। फिल्म को लेकर फैंस के बीच भारी उत्साह है और माना जा रहा है कि यह साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक साबित हो सकती है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
I really like reading through a post that can make men and women think. Also, thank you for allowing me to comment!