
बलौदाबाजार: बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम कटवाझर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां ग्रामीणों ने मिलकर घर के सामने ही एक युवक को तालीबानी सजा दे डाली, आपको बता दें कि कटवाझर के रहने वाले युवक को ग्रामीणों ने घेरकर लाठी, डंडा और पत्थर तबतक पीटा जबतक युवक की मौत नहीं हो गई,कसडोल पुलिस को जब इसकी सूचना तब तत्काल कसडोल पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया। पुलिस ने 15 ग्रामीणों को हिरासत में लिया है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक आदतन अपराधी था और आए दिन गांव में लड़ाई झगड़ा और विवाद करता था , जिससे ग्रामीण मृतक जय नारायण से तंग आ चुके थे, युवक की इसी हरकत की वजह से ही ग्रामीणों ने मिलकर इस युवक की हत्या कर दी, वहीं इस हत्याकांड के बाद जांच में जुटी कसडोल पुलिस ने कुछ ग्रामीणों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया और जल्द ही आरोपियों के नाम उजागर के साथ हत्या की ठोस वजह का खुलासा कर देगी।