
Uttarakhand News
Uttarakhand News: हरिद्वार: हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ की घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड शासन ने धार्मिक स्थलों में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। मंगलवार को देहरादून सचिवालय में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन धार्मिक स्थलों को चिह्नित करें, जहां विशेष अवसरों पर भारी भीड़ के कारण भगदड़ की आशंका रहती है।
Uttarakhand News: उन्होंने मनसा देवी, चंडी देवी, नीलकंठ, कैंचीधाम और पूर्णागिरी मंदिरों का विशेषज्ञों की टीम से सर्वेक्षण कराने का आदेश दिया। यह टीम मंदिर क्षेत्रों का विश्लेषण कर भीड़ प्रबंधन, निकासी योजना और बाधाओं के लिए सिविल इंजीनियरिंग व तकनीकी पहलुओं की जांच करेगी। साथ ही, प्रत्येक मंदिर के लिए रूट और सर्कुलेशन प्लान तैयार किया जाएगा। भीड़ नियंत्रण के लिए तकनीकी उपायों और रुकने के स्थानों की व्यवस्था होगी।
Uttarakhand News: मुख्य सचिव ने धार्मिक स्थलों के मार्गों को अतिक्रमणमुक्त करने और चौड़ा करने के लिए निरंतर अभियान चलाने के निर्देश दिए। दोनों मंडलों के आयुक्त नोडल अधिकारी होंगे। बैठक में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगौली, धीराज सिंह गर्ब्याल, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप मौजूद थे। कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।