
Uttarakhand News
Uttarakhand News: देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में आपदा प्रबंधन और सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आपदा से बचाव के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में रोकथाम के उपायों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, हिमस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं की आशंका वाले स्थानों को तत्काल चिन्हित किया जाए, ताकि समय रहते सतर्कता बरती जा सके।
Uttarakhand News: संवेदनशील क्षेत्रों में निर्माण पर पूर्ण प्रतिबंध
मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की नई बस्ती या निर्माण कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्राकृतिक जल स्रोतों, नदियों और नालों के किनारों पर सरकारी और निजी निर्माण कार्य पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने और उनके पालन की नियमित निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Uttarakhand News: आपदा रोकथाम को प्राथमिकता
मुख्यमंत्री धामी ने जोर देकर कहा कि आपदा प्रबंधन में रोकथाम के उपायों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्रों में जनहित को ध्यान में रखते हुए ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएं। उनका कहना था कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए पहले से तैयारी और सतर्कता जरूरी है, ताकि जान-माल का नुकसान कम से कम हो।
Uttarakhand News: बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमान, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते और अपर सचिव बंशीधर तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.