CM Pushkar Singh Dhami : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम...
Uttarakhand: देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में दस महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। बैठक में पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न कार्यों का लेखा-जोखा आगामी सत्र में सदन पटल पर रखने पर सहमति बनी। साथ ही अभियोजन विभाग को मजबूती देने के लिए 46 नए सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) के पद सृजित करने को मंजूरी प्रदान की गई।
Uttarakhand: बैठक में ऊर्जा विभाग का वर्ष 2022-23 का वार्षिक प्रतिवेदन भी सदन में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। श्रम विभाग से जुड़े एक अहम फैसले के तहत महिलाओं को अब रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक काम करने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, इसके लिए महिला कर्मियों की लिखित सहमति आवश्यक होगी और नियोक्ता को सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी।
Uttarakhand: दुकान और आस्थापन अधिनियम में संशोधन
कैबिनेट ने इस अधिनियम की तीन धाराओं में संशोधन को मंजूरी दी है। संशोधन से छोटे प्रतिष्ठानों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, जबकि बड़े प्रतिष्ठानों के लिए नए नियम लागू होंगे।
Uttarakhand: शिक्षा विभाग से जुड़े मामलों में काशीपुर स्थित उदयराज इंटर कॉलेज सहित कुछ मामलों की पुनः समीक्षा का निर्णय लिया गया। इसके अलावा चयन प्रोन्नत वेतनमान और अतिरिक्त वेतन वृद्धि से जुड़े मामलों पर भी परीक्षण किया जाएगा।
Uttarakhand: देहरादून नियो मेट्रो को मिली हरी झंडी
देहरादून में नियो मेट्रो परियोजना को कैबिनेट की स्वीकृति मिली है। आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा दिए गए परामर्शों को भी परियोजना में समाहित करने पर सहमति व्यक्त की गई।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






