Uthappa Defends Coach Gambhir
Uthappa Defends Coach Gambhir: नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट में 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों का ताश के पत्तों की तरह ढह जाना अब बड़ी चर्चा का विषय बन गया है। तीन दिनों के भीतर मैच का समाप्त होना पिच की गुणवत्ता और टीम मैनेजमेंट के फैसलों पर सवाल खड़ा कर रहा है। जहां इस मुद्दे ने विशेषज्ञों के बीच बहस छेड़ दी, वहीं इसी क्रम में भारत के कोच गौतम गंभीर ने कहा कि टीम को वही पिच मिली जिसकी उन्होंने मांग की थी और विकेट को ‘अनप्लेएबल’ कहना गलत है।
Uthappa Defends Coach Gambhir: इस विवाद के बीच पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने पिच चयन की आलोचना की, लेकिन रॉबिन उथप्पा गंभीर के समर्थन में खुलकर सामने आए। उथप्पा ने कहा कि हार का ठीकरा कोच पर फोड़ना बिल्कुल अनुचित है, क्योंकि “कोच जाकर बल्लेबाजी नहीं कर सकता।” उन्होंने खिलाड़ियों और कोच पर होने वाली बेवजह की ट्रोलिंग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब राहुल द्रविड़ जैसे महान खिलाड़ी आलोचनाओं से नहीं बच सके, तो किसी भी कोच को निशाना बनाना अब आम बात हो गया है।
Uthappa Defends Coach Gambhir: उथप्पा ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिच मानकों के दोहरे रवैये पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि रणजी ट्रॉफी में टर्निंग पिचों को तैयार करने पर रोक जैसी स्थिति बनी रहती है, जबकि अंतरराष्ट्रीय मैच दो-दो दिन में खत्म हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि घरेलू स्तर पर खिलाड़ियों को स्पिन का सामना करने के अवसर कम दिए जा रहे हैं, जिसका नतीजा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब प्रदर्शन के रूप में सामने आता है। उथप्पा का मानना है कि यदि भारत को बेहतर स्पिन खेलने वाले बल्लेबाज तैयार करने हैं, तो घरेलू क्रिकेट में चुनौतीपूर्ण पिचों को प्रोत्साहन देना ही होगा।
